Road No.43,Shed No.4316/1, Sachin G.I.D.C.,Sachin,SURAT

Road No.43,Shed No.4316/1, Sachin G.I.D.C.,Sachin,SURAT

.

.

.

.

.

.

.

.

Saturday 6 September 2014

गो भग्त रमेशपूरी गोस्वामी नोहरा......

गौ की सेवा याने गाय
को चारा डालना, पानी पिलाना, गाय
की पीठ सहलाना, रोगी गाय का ईलाज
करवाना आदि करनेवाले मनुष्य पुत्र, धन,
विद्या, सुख आदि जिस-जिस वस्तु
की ईच्छा करता है, वे सब उसे प्राप्त
हो जाती है, उसके लिए कोई भी वस्तु दुर्लभ
नहीं होती l
भगवान् शिव कहते है-हे पार्वती! सम्पूर्ण
गौए जगत में श्रेष्ठ है. वे
लोगो को जीविका देने के कार्य में प्रवृत
हुई है. वे मेरे अधीन है और चन्द्रमा के अमृतमय
द्रव से प्रकट हुई है. वे सौम्य,पुन्मयी,
कामनाओं की पूर्ती करने
वाली तथा प्राणदायिनी है l
इसलिए पुन्य
प्राप्ति की इच्छा वालो को सदैव
गायो की पूजा, सेवा (घास
आदि खिलाना, पानी पिलाना,
रोगी गाय का ईलाज कराना आदि-
आदि) करनी चाहिए........
हिन्दू धर्म में गौ दान का क्या महत्व है ?

एक समय था जबकि सदियों से चली आ रहीं धार्मिक परम्पराओं को अंध विश्वास और पिछड़ेपन की निशानी माना जाता था। किन्तु आज तस्वीर कु छ दूसरी ही है। सूर्य को जल चढ़ाने या तुलसी और पीपल की पूजा करने के पीछे जब पुख्ता वैज्ञानिक सुराग हाथ लगे तो इन कार्यों को अंधविश्वास की बजाय सुप्रीम साइंस कहा जाने लगा।

पिण्ड दान करना, तीर्थ यात्रा करना, दुनिया की सर्वाधिक पवित्र गंगा नदी में स्नान करना, ब्राह्मणों को भोजन करवाना, गरीबों को दान दक्षिणा देना आदि के जैसी ही एक क्रिया है- गाय का दान करना। धार्मिक, ज्योतिष और आध्यात्मिक पुस्तकों में गाय के दान को बहुत बड़ा पुण्य का कार्य बताया गया है। 

आइये जाने उन कारणों को जिनके कारण गाय का दान करना इतना महत्व का कार्य बताया गया है:-

- जो व्यक्ति मृत्यु के बाद अपनी आत्मा या चेतना का अच्छी गति चाहता हो उसे पूरे नियम कायदों से योग्य व्यक्ति को गाय का दान अवश्य ही करना चाहिये। 

- आर्थिक , शारीरिक या मानसिक किसी भी तरह की समस्या या परेशानी से छुटकारा पाने में, योग्य व्यक्ति को दिया गया गाय का दान अहम् भूमिका निभाता है।

- पूरे नियम कायदों से उचित समय पर किया गया गाय का दान इंसान के दैहिक, दैविक और भौतिक पापों को नष्ट करता है।

- पुराण आदि पुराने शास्त्रों में ऐसी निश्चित मान्यता है कि, गाय का दान इंसान को बैकुण्ठ ले जाता है। 

- गाय के दान से पितरों को शांति एवं मोक्ष की प्राप्ति होती है
....................

गाय को हमारे सनातन धर्म में माँ माना गया हे आज गो माता भूख और प्यास से तडप रही हे माँ की दुर्दशा देखते हुए सुरत में एक विशाल हर ११ को जागरण रखा जाता हे जिसमे जो भी दान आय वो गोसाला में भेजा जाता हे धनियावाद हे रमेश पूरी गोस्वामी गाव नोहरा तहसील भीनमाल को जिनोने ऐसे काम की स्रुआत की सरुआता दिनाक 13/12/13को पहली जागरण गो माता के नाम रखी जिसमे एलान किया की हर ११ को जागरण रखा जायगा जिसमे रमेशपूरी गोस्वामी जी की तरफ से भजन मंडली और इको साऊनड बिल कुल फ्री कोई भी यदी अपनी तरफ से जागरण करवाना शहता तो उसको खली चाय पानी का खर्सा आयगा कहते हे ना की शुभ काम होता हे तो कोई भी साथ देता हे तो जिसके पास जागरण के लिय जगह नही हे तो वो सेन समाज वाडी गो जागरण के लिय बिल कुल फ्री सेवा देगे वशे आज हर जागरण में लोग आते हे अपनी मन के अनुसार तन मन धन से सेवा करते हे सुरत में प्रवासी 36 कोम लोग रहते सभी को उनुमती की जागरण में आय आज तक 19 जागरण हो सुकी हे 8 लाख रुपये गोशाला में जा सुका हे और 15 जागरण अभी बुकिग सल रही हे मेरी भगवान से यह प्रथना हे की ऐसे बुकिग सले रमेशजी एक बिजनेसमेन हे पर उसके साथ गो भगती भी एक अनोखी मिशाल पेश की उनके परिवार सदा सुखी रहे आपका परिवार भी गर्व महसूस करता होगा की जिस कुल में आप जन्म लिया जो भजन के साथ लोग को परित करे हे की गो दान करे ताकि हमारी संस्क्रती बनी रहे अपनी जन्म भूमि को छोड़ के कर्म भूमि सुरत में हम सब प्रवासी भाई रमेशपूरी जी का कंधा से कंधा मिलाके सले यह सब काम हमे विस्वास हे ऐसे ही स्लता रहे
रमेश पूरी गोस्वामी का परिस्य करवाता हु............
रमेशपूरी%रूगपूरी गोस्वामी
गाव.......नोहरा
तहसील......भीनमाल
जिला.......जालोर
मो..9724977795

(वसनाराम देवासी करवाडा)
मो.+918866937908
मो.+919033566999

Wednesday 3 September 2014

मेरा भानजा

दिनाक 27/07/14  रविवार सुक्ल प्क्ष एकम को को 4:35 pm पे जन्म हुआ हमे में  ख़ुशी हे की मामा बना और उसका फले फुले और आगे बड़े...............

जिन्दगी के हिसिन पल

मेरा परिवार ..........  .....

आइदानजी चेलाणा दुधवट की शादी पार्टी सुरत

उनकी शादी की पार्टी में कालूजी आल हाथ मिलाते हुए ......

मेरा परिवार

एक पल की यद्स्त

Tuesday 2 September 2014

चामुंडा माता मन्दिर करवाडा

माँ भवानी का मन्दिर कई सालो से माँ का हुक्म

नही होने के करण काम बंद था माँ का हुक्म मिला जो अभी काम प्रगति पे विसाल भव्य मन्दिर बनने जा रहा हे आल परिवार और ऐडू एव समस्त ग्राम वासी इस काम हाथ बटा रहे कुश महीनों के बाद य भव्य मन्दिर ब्न्नके तयार हो जायगा !!!
मन्दिर इन लोग के दिशा निर्देश के अनुसार बन रहा हे !देवारामजी भोपाजी दातवाडा,सुजानजी करवाडा,जुजाजी करवाडा,कालूजी करवाडा,लाखाजी,चतराजी,अजारामजी ऐडू,गोकलाजी,केवदाजी,सालूजी,भेराजी,
सबलाजी,चोपाजी,भीखाराम,
हमीराराम,बगदाराम,हरचन्दजी,मागीलाल,
हरचन्दजी एडू,हरचंदजी R ,मलाराम,विराजी,जवाजी,समस्त ऐडु परिवार  और समस्त आल परिवार का विशेस सयोग रहा हे !!!!